भारत की सबसे लंबी दूरी की परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल Agni-5 की रेंज को बढ़ा लिया गया है. पहले इसकी रेंज 5000 किलोमीटर थी।अब यह 7000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक मार कर सकती है।
Read more : India vs Bangladesh : भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार चाहती थी कि परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-5 मिसाइल ( missile)की रेंज को बढ़ाकर 7000 किलोमीटर( kilometer) से ज्यादा किया जा।इसलिए डीआरडीओ ने इस मिसाइल पर फिर से काम किया।अब यह मिसाइल जो रेंज बताई गई थी, उसे हासिल कर सकती है।