CG NEWS : रायगढ़। लैलूंगा ब्लाक में ओबीसी महासभा के लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए थे। महासभा ने अध्यक्ष तोष प्रधान की अगुवाई में रैली निकालकर एसडीएम के माध्यम से छग के राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमे ओबीसी महासभा ने प्रदेश में ओबीसी वर्ग के आबादी 42 प्रतिशत होने के बाद प्रशानिक पदों पर मात्र 27 प्रतिशत आरक्षण देना उचित नहीं है। ओबीसी महासभा ने मांग है कि जातिगत जनगणना के लिए फार्म में ओबीसी वर्ग का कॉलम जोड़ने, अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या के अनुपात सरकारी एवं निजी विभागों में आरक्षण लागू करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है.
इन्हें भी पढ़े- Raipur News : भाजपा का लोकसभा प्रवास कार्यक्रम, नुक्कड़ सभा का किया आयोजन, ग्रामीण विधानसभा से हुई शुरुआत
तोष प्रधान अध्यक्ष लैलूंगा ओबीसी महासभा-
ओबीसी महासभा ने मांगों पर कार्यवाही नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी तक दी है। संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि मांग पूरी नही होने तक वे आंदोलन करते रहेंगे। ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में महिला पुरुष एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है, कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित ओबीसी महासभा के लैलूंगा अध्यक्ष तोष प्रधान, सचिव बज्रदास महंत, जिला उपाध्यक्ष डॉ.करुणा यादव, नरेश नायक, अमृत साहू, मोहर साहू, वाशु प्रधान, नूतन प्रधान, हलधर यादव, मनोहर गुप्ता, सहित महिला एवं युवा वर्ग शामिल हुए।
प्रमोद कुमार गुप्ता एसडीएम लैलूंगा-