रायपुर। RAIPUR NEWS : आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में ‘द रेडियंट वे स्कूल रायपुर ने अपना 31वाँ वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से पूर्ण देश भक्ति वातावरण में मनाया गया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो कार्यक्रम की सराहना करते रहे।
तेरी आराधना करूँ प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। कक्षा पहली एवं दूसरी के कत्थक डांस एवं हर हर शंभू ने जबरदस्त महौल बनाया, वहीँ प्री- प्राइमरी के नर्सरी, पी.पी.1 एवं पी.पी.2 के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी अमृत वर्षा, छत्तीसगढी नृत्य, करमा, सुवा नृत्य का अभूतपूर्व प्रदर्शन में दर्शकों की तालिया थमने का नाम ही नहीं ले रहा था, 4-5 साल के बच्चों का थिरकन देख दर्शक भाव विभोर हो गये, कक्षा चौथी के विद्यार्थियों का बस्तरिया नृत्य, नर्सरी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत हमर सुघ्घर छत्तीसगढ़, कक्षा दूसरी से छत्तीसगढ़ माटी हे महान, कक्षा तीसरी से अइसन मोर छत्तीसगढ़ मोर रायपुर स्वच्छ रायपुर गीत एवं नृत्य अत्यंत मनमोहक प्रस्तुती रही।
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के इस भाग में कक्षा पहली के बच्चों ने भारत हमको जान से प्यारा है, कक्षा तीसरी से साथ चलेंगे साथ रहेंगे, कक्षा चौथी से जब जीरो दिया मेरे भारत ने कक्षा पाँचवी से मिले सुर मेरा तुम्हारा, कक्षा छठवीं, सातवी और आठवीं से शिव- शिव शंकर योगा प्रोग्राम, कक्षा आठवीं से भारत की बेटी, और गायिका लता मंगेशकर के गाने पर थिरके, पी.पी. 1 से चक दे इंडिया, पी.पी. 2 से मिशन मंलगम आदि कार्यक्रम दर्शकों और पालकों को अभिभूत किर दिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विकास उपाध्याय ने विद्यालय के कक्षा दसवी एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया एवं पुरस्कार प्रदान किया, उन्होंने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ की परमपरात्मक कलाओं, नृत्य एवं गीत के संदर्भ में प्रस्तुति को अत्यंत प्रभावी बताया। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारत की वर्तमान परिदृश्य की विवेचना करते हुए विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं समस्त शाला परिवार को शुभकामनाएँ प्रेषित किया
कार्यक्रम के सभापति ज्ञानेश शर्मा पार्षद एवं एम.आई.सी. सदस्य एवं अध्यक्ष योग आयोग छत्तीसगढ़ शासन, ने विद्यार्थियों को विभिन्न छत्तीसगढ़ी कत्थक एवं देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुति की सराहना करते हुए विद्यार्थियों, पालकों एवं समस्त शाला परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
समीर दुबे, संचालक द रेडियंट वे स्कूल ने आगन्तुक अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। पाठशाला की प्राचार्या भावना दुबे ने अपना वार्षिक प्रतिवेदन के माध्यम से शाला की उपलब्धियों को अवगत कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संबंद्ध समस्त विद्यार्थियों पालकों एवं शिक्षकों के मेहनत एवं कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं समस्त आगन्तुक अतिथियों, अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।