ARG vs FRA Final : फीफा विश्व कप-2022 का फाइनल मुकाबला कतर के लुसैल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मौजूदा विजेता फ्रांस की टीम के सामने लियोनल मेसी (Lionel Messi) की कप्तानी वाली अर्जेंटीना है. मेसी अपना पहला विश्व कप जीतने की सपनें को पूरा करने चाहेंगे तो फ्रांस खिताब बचाना चाहेगी. इस मैच के साथ ही मेसी ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs BAN, 1st Test: टीम इंडिया ने 188 रन से जीता मुकाबला, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
मेसी फाइनल मैच में उतरते वह विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाला प्लेयर बन गए हैं. इस मामले में मेसी ने जर्मनी के लोथा मथेउस को पीछे छोड़ा है जिन्होंने 25 मैच खेले थे. वहीं तीसरे नंबर पर जर्मनी के ही मिरोस्लाव क्लोज हैं जिन्होंने जर्मनी के लिए 24 फीफा विश्व कप मैच खेले थे.