बेमेतरा। CG NEWS : अनुविभागीय विभागीय अधिकारी ने लोक सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। लोक सेवा केंद्र के चलाने की आवश्यक दस्तावेज नहीं मिलने पर केंद्र को सील कर दिया गया है। आपको बता दें कि बेमेतरा जिले के पिकरी वार्ड में बिना अनुमति के आवश्यक दस्तावेज कागजात के लोक सेवा केंद्र का संचालन किया जा रहा था।
इन्हें भी पढ़े- CG NEWS : छत्तीसगढ़ में घर बैठे ही बनेगा PAN कार्ड, CM ने किया ऐलान, सिर्फ इस टोल फ्री नंबर पर करें एक कॉल…
इसकी शिकायत बहुत दिनों से मिलने के बाद बेमेतरा के अनुविभागीय अधिकारी सुरुचि सिंह सहित राजस्व विभाग की टीम के साथ लोक सेवा केन्द्र औचक निरीक्षण किये। इस दौरान लोगों की गई शिकायत सही पाई गई। दरअसल लोक सेवा केंद्र के संचालक के पास केंद्र संचालित करने के उचित दस्तावेज ही नहीं थे। उसके बाद भी वह बैंकिंग व लोक सेवा केंद्र से संबंधित कार्य कर रहे थे। जिसके बाद अवैध रूप से केंद्र संचालित करने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी ने संचालक को फटकार लगाई। साथ ही साथ केंद्र को सील करने के भी आदेश दिए हैं। अब लोक सेवा केन्द्र के संचालक पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
सुरुचि सिंह एसडीएम बेमेतरा-