डोंगरगढ़। CRIME NEWS : बाल कल्याण समिति राजनांदगांव के सदस्य चंद्र भूषण ठाकुर की अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है हत्या का कारण पैसे का लेनदेन तथा ब्लैकमेलिंग बताया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले धुर नक्सल प्रभावित कोटना पानी के जंगल में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसकी शिनाख्त बाल कल्याण समिति के सदस्य चंद्र भूषण ठाकुर के रूप में की गई थी.
सामग्री-
चंद्र भूषण ठाकुर पिछले 3 दिनों से घर से गायब था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट राजनांदगांव के कोतवाली थाने में दर्ज की गई थी. लाश मिलने के बाद पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया तथा जांच शुरू की पुलिस ने शक के आधार पर राजनांदगांव निवासी रागिनी साहू को अभिरक्षा में लिया तथा पूछताछ की चंद्रभूषण की रागिनी से पहले से ही जान पहचान थी पैसे के लेनदेन के चलते चंद्रभूषण उसे प्रताड़ित और ब्लैक मेलिंग करता था। जिससे गुस्से में आकर अपने साथी नूतन साहू के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी तथा लाश को कोटना पानी के जंगल में जला दिया था, घटना में उपयुक्त सामन को भी पुलिस से जप्त किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,वही पूरे मामले का खुलासा डोंगरगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी पुष्टि की।
प्रभात पटेल, एसडीओपी डोंगरगढ-