ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Fifa World Cup Breaking अर्जेंटीना टीम ने शानदार तरीके से पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हरा दिया है. और 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। उसने 1978 और 1986 के बाद अब तीसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया है। निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में मैच पहुंच गया। वहां लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन किलियन एम्बाप्पे के मन में कुछ और ही था। उन्होंने 117वें मिनट में गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने मैच को अपने नाम कर लिया।
अर्जेंटीना ने तीसरी बार चैंपियन
कतर का लुसैल स्टेडियम रविवार (18 दिसंबर) को फुटबॉल के एक एतिहासिल मैच का गवाह बना। पेनल्टी शूटआउट तक चले मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व कप अपने नाम कर लिया। दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में एक लियोनल मेसी और युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन किया। मेसी ने दो तो एम्बाप्पे ने तीन गोल दागे।
पेनल्टी शूटआउट से होगा मैच का फैसला
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया है। निर्धारित समय में 2-2 से बराबरी पर रहने के बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा। वहां लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया। फिर किलियन एम्बाप्पे ने गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया।
विश्व कप इतिहास में तीसरी बार चैंपियन का फैसला पेनल्टी शूटआउट में होगा। 1994 में ब्राजील और 2006 में इटली ने पेनल्टी शूटआउट में मैच जीता था। संयोग की बात है कि इटली ने फ्रांस को हराया था।