रायपुर। RAIPUR NEWS : ग्रीन आर्मी रायपुर द्वारा 48 दिन पहले की गए कार्यों का आज फल मिलता नगर आ रहा है जहां पर रायपुर के द डॉल्फिन और हिमालयन हाइट्स के सड़क किनारे बने डिवाइडर पर पहले सफाई किया गया और अब उसी जगह पर एक आयोजन कर एक बड़ा संदेश लोगों को दिया जा रहा है।
इन्हें भी पढ़े- RAIPUR NEWS : ग्रैंड न्यूज के हेड एवं सम्पादक ने मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात कर दी छत्तीसगढ़ गौरव दिवस की बधाई
ग्रीन आर्मी ने अपने जागरूकता की शुरुवात के लिए बच्चों का ड्रॉइंग कोटेशन आयोजित किया, ताकि बच्चे खेल-खेल में अपने पर्यावरण से जुड़ सकें। जहां पर दर्जनों बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, कॉन्पिटीशन तो सिर्फ एक बहाना था दरअसल, बच्चों के अंदर पर्यावरण का उद्देश्य जगाना था, ग्रीन आर्मी रायपुर के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहा है जिसमें उद्देश्य है पर्यावरण को सजा के रखना जिसके लिए समय-समय पर ग्रीन आर्मी द्वारा वृक्षारोपण किया जाता है साथ-साथ सौंदर्य करण व पेड़ों के रखरखाव और साफ सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जाता है।