उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र नेता और सिक्योरिटी के बीच बवाल हो गया है. मामूली कहासुनी के बाद दोनों के बीच हुई मारपीट हो गई. इस दौरान फायरिंग की भी खबर आई।
Read more : BIG NEWS : हाई कोर्ट का अनोखा फैसला, नाबालिग के साथ ओरल सेक्स गंभीर अपराध नहीं, कम हुई सजा
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने बताया, ‘एक पूर्व छात्र के अनुसार, यूनिवर्सिटी में छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच विवाद हुआ था. इसी सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. वीडियो फुटेज के आधार पर जांच और कार्रवाई की जाएगी। घटना में दो मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं हैं।
छात्रों और सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच जमकर पत्थरबाजी
जानकारी के मुताबिक छात्रों और सिक्योरिटी (security guard) बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है. वहीं, यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सिक्योरिटी गार्ड्स पर फायरिंग का आरोप लगाया है. झड़प के दौरान आगजनी की खबर है. जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ को बहाल करने को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे.