महासमुन्द। CG NEWS : शिक्षा के मंदिर में छात्राओं के साथ हो रही है छेड़छाड़। छात्राओं ने की प्राचार्य से लिखित शिकायत। आरोपी शिक्षक को बचाने मुख्यमंत्री के जिले के दौरे से पहले शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में किया शिक्षक का तबादला।
इन्हें भी पढ़े- Pathan : फिल्म पठान पर CM भूपेश का बड़ा बयान, बोलें – रंगों से धर्म जाति तय नहीं करना चाहिए
छत्तीसगढ़ सरकार जहां बच्चों के भविष्य को गढ़ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने अपने महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल कर रखा है। वही इस स्कूल में छात्राओं के साथ छेड़ छाड़ हो रही है।
हम बात कर रहे हैं महासमुन्द जिले के सरायपाली में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का जहां के छात्राओं ने एक शिक्षक पर छेड़ छाड़ व गाली गलोच करने का गंभीर आरोप लगाए हैं।
स्कूल की छात्राओं ने प्राचार्य को हस्ताक्षर युक्त पत्र लिखकर एक शिक्षक पर बैडटच करने का आरोप लगाया है। हम आपको बता दें कि छात्राओं द्वारा प्राचार्य को दिए गए पत्र के बाद संबंधित शिक्षक को आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सरायपाली से हटाकर दूसरे स्कूल में भेज दिया गया है, और मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की गई है। मामले को लेकर जब संस्था के प्राचार्य पी.के.ग्वाल से बात की गई, तब उन्होंने मामले को सही बताया तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस आशय की जानकारी भेजने और संबंधित शिक्षक को दूसरे स्कूल में भेजने की बात कही गई।
महासमुंद जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में कहा है कि शिकायत के बाद से शिक्षक को उस स्थान से हटा दिया गया है। तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है। जांच उपरांत शिकायत सही पाई गई तो शिक्षक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराकर कार्यवाही की जाएगी।
सौरिन चंद्रसेन, जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद-
पी. के. ग्वाल, प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सरायपाली-