रायपुर : Electricity rate in Chhattisgarh : CSPDCL यानि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपना प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग के पास भेजा है। इस प्रस्ताव में उन्होंने अगले साल बिजली दरों में बढ़ोतरी ना करने की बात कही है। CSPDCL के मुताबिक इस साल उसे बिजली आपूर्ति के लिए 19 हज़ार 3 सौ 44 करोड़ रुपए के राजस्व की ज़रूरत होगी, जबकि उसे मौजूदा विद्युत दर से क़रीब 15 हज़ार 5 सौ 81 करोड़ रुपए राजस्व मिलने का अनुमान है।
CSPDCL को क़रीब 3763 करोड़ रुपए के राजस्व का हुआ शुद्ध
यानि इस साल CSPDCL को क़रीब 3763 करोड़ रुपए के राजस्व का शुद्ध लाभ होने वाला है। हालांकि पिछले सालों के लगभग 6134 करोड़ रुपए के नुकसान को समाहित करने के बाद बिजली विकरण कंपनी 2371 करोड़ रुपए के घाटे में रहेगी। लेकिन इन सबके बावजूद चुनावी वर्ष होने के कारण बिजली कंपनी ने नियामक आयोग को दिए प्रस्ताव में किसी भी प्रकार के बिजली दरों में बढ़ोतरी की आवश्यकता नही बताई है।