FIFA World Cup Final 2022 : अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराया है। मैच में एम्बाप्पे (mbappe) हैट्रिक किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 8 गोल किए। दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) को गोल्डन बॉल का खिताब मिला। मेसी ने इस पुरे वर्ल्ड कप में 7 गोल किए।
इन्हें भी पढ़ें : Fifa World Cup Breaking : अर्जेंटीना ने 36 साल बाद जीता विश्व कप, एम्बाप्पे के कमाल से भी फ्रांस को नहीं मिली जीत
किसे मिलता है गोल्डन बॉल और गोल्डन बूट?
फीफा वर्ल्ड कप में सहसे ज्यादा गोल दागने वाले प्लेयर को गोल्डन बूट दिया जाता है। वहीं पूरे टूर्नामेंट के इम्पैक्ट प्लेयर को गोल्डन बॉल का खिताब दिया जाता है। इस वर्ल्ड में एम्बाप्पे ने 8 गोल दागे, वहीं मेसी ने 7 साल गोल दागे।
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
अर्जेंटीना के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले के 118वें मिनट में एम्बाप्पे ने हैट्रिक जमाकर इतिहास रचा। वह फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में हैट्रिक जमाने वाले वर्ल्ड के दूसरे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने तीनों गोल 80वें (पेनल्टी), 81वें और 118वें (पेनल्टी) मिनट में दागे। इसके बावजूद एम्बाप्पे अपनी टीम को चैम्पियन नहीं बना सके। जबकि लियोनेल मेसी ने मुकाबले में दो गोल दागे। मैच में कुल 6 गोल हुए।
The @adidas Golden Boot Award goes to Kylian Mbappe! 👏#Qatar2022's top goalscorer 📊
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
FIFA World Cup Final 2022 : लियोनल मेसी का सपना हुआ पूरा
मेसी की कैबीनेट में विश्व कप की ट्रॉफी ही नहीं थी जिसकी कमी उन्होंने पूरी कर दी है। लियोनल मेसी का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया। अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हरा दिया। तय 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही थी। एक्स्ट्रा टाइम के बाद मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ।