ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। hollywood movie : हॉलीवुड फिल्म को कई बेहतरीन फिल्में देने वाले निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ का जबरदस्त सीक्वल ‘अवतार 2’ 13 साल बाद इसी शुक्रवार 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बाकी रिलीज हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों को मात देते हुए काफी आगे निकल गई। फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन 41 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद अब दूसरे दिन फिल्म ने अच्छी कमाई करते हुए 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं फिल्म ने अपनी रिलीज के दिन कमाई कर अपने क्लब में 100 करोड़ जमा कर लिए हैं। फिल्म का क्रेज लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है।
उम्मीद है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड पर 130 से 140 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। करीब 2 हजार करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की ट्रेड पंडितो से लेकर क्रिटिक्स तक तारीफ कर रहे हैं।
सिर्फ दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
अवतार ने रिलीज के पहले दिन 41 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब दूसरे दिन फिल्म ने तकरीबन 45 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का नेट कलेक्शन कुल 86 करोड़ हो गया है हालांकि दो दिनों के ग्रॉस कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने बताया कि अवतार 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो ही दिनों में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने दो दिनों में करीब 1700 करोड़ की कमाई कर ली है।
एवेंजर्स एंडगेम से पीछे रह गई अवतार-2
अवतार ने भले ही पहले दिन 41 करोड़ का कलेक्शन किया हो लेकिन, वो एवेंजर्स एंडगेम के फर्स्ट डे कलेक्शन से काफी पीछे रह गई। एवेंजर्स एंडगेम ने रिलीज के पहले दिन पूरे इंडिया में 52 करोड़ की कमाई की थी।
किसी भी हॉलीवुड फिल्म के लिए इंडिया में हाइएस्ट फर्स्ट कलेक्शन का ये अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है। इस रिकॉर्ड को अवतार 2 भी नहीं तोड़ पाई है।
16 दिसंबर को रिलीज हुईथी फिल्म
बता दें कि अवतार 2 16 दिसंबर को रिलीज हुई है। देश के चुनिंदा शहरों में फिल्म का पहला शो 16 दिसंबर को मिडनाइट 12 बजे से शुरू हो गया था। करीब दो हजार करोड़ में बनी इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स, वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर की काफी तारीफ सुनने को मिल रही है।
भारत में फिल्म को इंग्लिश और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। फिल्म में सैम वाशिंगटन, जोई सल्डाना, स्टीफन लैंग, क्लिफ कर्टिस और केट विंसलेट ने अहम भूमिका निभाई है।
अवतार के पहले पार्ट ने 19 हजार करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था
अवतार फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी। इसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। ये अब तक के सिनेमाई इतिहास की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है।
इसने पूरी दुनियाभर में करीब 19 हजार करोड़ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म को रिलीज हुए 13 साल हो गए हैं कि लेकिन कमाई के मामले में फिल्म अभी भी टॉप पर है।