रायगढ़। international olympics 2022 : अंतराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी संबंध वल्ड एसोसिएयन ऑफ किकबॉक्सिंग (वाको) के मार्गदर्शन में एशियन किकबॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा बैंकाक थाईलेंड 10 से 18 दिसम्बर तक आयोजित एशियन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में भारत के प्रतिनिधित्व कर रहे। छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के फाईटर ऋषि सिंह ने 89 किग्रा वजन वर्ग में पाइन्ट फाइटिंग किकबॉक्सिंग में भारत की ओर से हिस्सा लिया। अपने वज़न वर्ग में थाईलैंड के सेंगसेन कारू और इराक के अलअल्वनी नोरोल्लोद्दीन, हुसैन नाजिम से खेलते हुए कांस्य पदक जीता, और भारत देश का नाम किया रौशन किया।
फाईटर ऋषि सिंह-
वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन की टीम में शामिल
ऋषि सिंह की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएयन के प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल मुद्रा सहित पूरे किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों और पूरे भारत वर्ष छत्तीसगढ़, रायगढ़ के जनता जनार्दन की ओर से कांस्य पदक जितने पर उनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ पूरा शहर दे रहा है बधाईयां…