उज्जैन : Mahakal temple : उज्जैन के महाकाल लोक की स्थापना के बाद मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में साल 2022 का अंत और दिसंबर की छुट्टियां होने के कारण महीने के आखिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, जिसके कारण मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर से महाकाल मंदिर में गर्भगृह और नंदी हॉल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. मंदिर में रोज 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आ रहे हैं. महाकाल लोक का भ्रमण करते हुए बाबा महाकाल के दर्शन करने में 2 से 3 घंटे का समय लग रहा है. श्रद्धालुओं की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है, इसी कारण 25 दिसंबर से गर्भगृह प्रवेश में प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है.
इन्हें भी पढ़ें : Train Cancel : रेल यात्रियों को झटका, रायपुर से होकर गुजरने वाली 2 एक्सप्रेस रहेगी रद्द
Mahakal temple : कल से मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध
महाकाल मंदिर में दर्शन के नियमों मे बदलाव किया गया है. मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कल 20 दिसंबर 2022 से मोबाइल ले जाने अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके लिए तीन स्थानों का चयन किया गया हैं, जहां आकर श्रद्धालु अपने मोबाइल सुरक्षित रखकर दर्शन के लिए प्रवेश कर सकेंगे. श्रद्धालुओं के मोबाइल जमा कराए जाते समय ही उनके फोटो खिंचाएंगे. एक क्यूआर कोड जनरेट होगा और टोकन दिया जाएगा. दर्शन के बाद वापस लौटने पर टोकन दिखाकर मोबाइल वापस प्राप्त किया जा सकेगा.
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि फिलहाल श्रद्धालुओं के मोबाइल के बदले कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था, इसलिए अब नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब हर श्रद्धालु या तो बिना मोबाइल लिए दर्शन करने आए या फिर प्रक्रिया के साथ गुजरकर ही दर्शन करे. इसके लिए मंदिर के तीन प्रवेश द्वार मानसरोवर, प्रशासनिक कार्यालय के सामने और गेट नंबर चार पर क्लॉक रूम बनाए हैं, जिसमें मोबाइल रखने के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा.
मोबाइल रखने की व्यवस्था भी हाई टेक होगी. श्रद्धालु के लिए बारकोड जारी होगा, जिसने मोबाइल रखा है उसी को मोबाइल वापस किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस व्यवस्था के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार करवाकर पूरी तैयारी कर ली है. शुरूआत मे एक साथ 10 हजार मोबाइल रखने की क्षमता होगी और आगे इसे और बढ़ाया जाएगा.
Mahakal temple : महाकाल लोक मे नहीं रहेगी मोबाइल पर पाबंदी
मंदिर परिसर में मोबाइल के उपयोग पर पाबंदी रहेगी, लेकिन महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालु अपने साथ मोबाइल ला सकेंगे. उस पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.