रायपुर। RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ की राजधानी में उत्तर विधानसभा के लगभग सभी सिग्नलों में जनता को राहत देनेएवं धूप बरसात से सिग्नल में खड़े प्रबुद्ध नागरिक को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से उत्तर विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने देवेन्द्र नगर में प्रथम शेड निर्माण कराई। जिसकी छत्तीसगढ़ ही नही पूरे देश में खूब सराही गई। धीरे-धीरे महिला थाना, भगत सिंह चौक, तेलीबांधा तालाब चौक के समीप शेड निर्माण से विधायक जुनेजा को जनता की खूब आशिर्वाद मिला।
इन्हें भी पढ़े- international olympics 2022 : देश के लाल ने थाईलैंड में आयोजित किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीता कांस्य पदक
देश के लोगो को नए विचार का पता चला एवं इस नए कॉन्सेप्ट को अपने क्षेत्रों में उपयोग में लाने के लिए प्रेरित भी हुए महापौर अधिवेशन के दौरान देश के कोने-कोने से आए महापौरो ने भी जुनेजा के कार्यशैली से प्रभावित हुए अखिल भारतीय राष्ट्रीय महापौर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन ने भी अपने क्षेत्र में लगाने के लिए विचार का स्वागत किया। जुनेजा को आगरा में सम्मानीत करने का भी नेवता दिया इसी क्रम में उत्तर विधानसभा के कलेक्ट्रेट छत्तिसगढ़ महतारी चौक में जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, एल्डरमैन सुनील भुवाल, एमआई सी सदस्य आकाश तिवारी ने 15लाख के शेड निर्माण कार्य का विधिवत् पूजन कर भूमिपूजन किया। जुनेजा ने प्रदेश की जनता को बधाई दी. विधायक ने कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जनता के सुख सुविधा को सदैव ध्यान में रखकर कार्य करती है आगे भी जनता के सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे, इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर, एल्डरमैन सुनील भुवाल, पार्षद आकाश तिवारी, मनोज राठी, संजय सोनी, सेवक महानंद, कमल ग्रीतलहर, विजयी तिवारी, निखिल,हैदर अली, देवा विनोदिया, मस्तराम महानंद, पीतामंर चौधरी, आशीष गोयल, शेखर सिंह, अजय श्रीवस्तव, निगम के अधिकारीगण विनय मिश्रा इंजिनियर चंद्रवंसी सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।