देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ओला से लेकर ओकीनावा तक के इलेक्ट्रिक स्कूटर जमकर खरीदे जा रहे हैं. इसके अलावा बाजार में कई इलेक्ट्रिक बाइक्स भी मौजूद है।लेकिन अभी भी ग्राहकों को स्प्लेंडर और रॉयल इनफील्ड बुलेट( bullet) जैसी बाइकों के इलेक्ट्रिक अवतार का इंतजार है।
Read more : BIG NEWS : Samsung यूजर्स के लिए बढ़ी परेशानी ! लीक हो गया आपका सारा डाटा, कंपनी ने गलती मानते हुए दी यह सलाह
Silveline नाम की यह कंपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट जैसी दिखने वाली इलेक्ट्रिक बाइक बेच रही है. इसे Love Plus नाम दिया गया है. खास बात है कि बाइक को सिर्फ 2000 रुपये में बुक किया जा सकता है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 72V/48AH की बैटरी दी गई है।
Yamaha R15 को भी इलेक्ट्रिक वर्जन ( electronic version)े चा जा रहा
Yamaha R15 को भी इलेक्ट्रिक वर्जन में बेचा जा रहा है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक ऑटो और ई-रिक्शा भी मौजूद है. कंपनी के पास सबसे सस्ता मॉडल 56 हजार रुपये का है. यह एक स्लो स्पीड मोपेड है, जो फुल चार्ज में 70 Km चल जाता है।