रायगढ़। CG NEWS : रायगढ़ राजस्व विभाग का एक और नया कारनामा सामने आया है। जहाँ रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के आगे ग्राम- नवापाली, तहसील पुसौर में जमीन की बिक्री में शासन को राजस्व का चूना लगाने का मामला सामने आया है। गांव के खसरा नंबर 32/6 की कुल भूमि 1.3670 हेक्टेयर भूमि में से 0.6090 हेक्टेयर भूमि बेच दे गई। रजिस्ट्री में केवल 13 पेड़ दर्शाए गए हैं, जबकि बताया जा रहा है कि मौके पर 250 से अधिक पेड़ हैं। इस तरह प्रत्यक्ष रूप से शासकीय राजस्व की हानि होने का मामला है।
सहनीराम चौहान, पीड़ित-
इस मामले का एक दूसरा पहलू भूमि का कोटवारी भूमि होना बताया जा रहा है जिसकी खरीदी बिक्री धोखे से की गई है। नवापाली गांव के ही सहनीराम चौहान आत्माज स्व दयाराम का कहना है कि उक्त जमीन उसके पिता द्वारा शासन द्वारा आबंटित की गई थी जिसे रायगढ़ के आलोक इंफोटेक के अमित रतेरिया द्वारा धोखे से रजिस्ट्री करा लिया गया है। अभी भी इस जमीन पर सहनिराम अपना कब्जा होना बता रहा है और इसकी शिकायत जिला उप पंजीयक के कार्यालय में की है। सहनीराम चौहान का कहना है कि आलोक रतेरिया ने झारसुगुड़ा के प्रतिमा संजय जैन को यह जमीन 60 लाख रुपए में पटवारी शारदा राठौर की मिलीभगत से बेच दी है। गौरतलब है कि रायगढ़ जिले में कोटवारी जमीन का खेल जमकर खेला गया है, जिसमें कई प्रकरण तो आलोक इंफोटेक के नाम से ही दर्ज हैं। जाहिर है कि यह खेल बिना राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की सांठ-गांठ के नही खेला जा सकता है।
देवेंद्र साहू, उपपंजीयक अधिकारी रायगढ़-