धमतरी। CG NEWS : किसान यूनियन धमतरी लोगों द्वारा 4 सूत्री मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें किसान यूनियन के सदस्य भारी संख्या में मौजूद रहे, साथ ही साथ किसान भी इस मांगों का समर्थन करते नजर आए किसानों का मानना है कि वर्तमान में जो सरकार दे रही है वह ना के बराबर है क्योंकि किसान की आवक उत्पादन 24 क्विंटल से अधिक होते हैं.
इन्हें भी पढ़े- Vastu Tips : सावधान, भूलकर भी घर में न लगाए तुलसी का ये पौधा, होता है बड़ा नुकसान
14 क्विंटल किसान से समर्थन मूल्य में खरीदा जाता है और बाकी बचे धान को व्यापारी और बिचौलिए नोच-नोच कर खा रहे हैं ऐसा किसानों का मानना है। किसान चाहते हैं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदेश में लागू किया जाए और उन्हें उनका अधिकार दिया जाए ना कि किसी प्रकार का भीख, वहीं दूसरी मांग यह रही की मंडी शुल्क में वृद्धि की गई है उसे तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया जाए साथ ही साथ बिजली बिल में सुरक्षा निधि को वापस किया जाए। वही रवि फसल के लिए किसानों को पानी दिया जाए, इन चार मांगों के साथ किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।