केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के 787 पदों पर वैकेंसी निकली है।
Read more : Govt Job News : सुनहरा मौका, औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी के 711 पदों पर भर्ती, जानिए तारीख से लेकर सबकुछ
आयु( age limit)
उम्र 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस( selection process)
शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी)
डॉक्यूमेंटेशन
ओएमआर / सीबीटी में रिटन एग्जाम
स्किल टेस्ट (आशुलिपिक के लिए श्रुतलेख और प्रतिलेखन और हेड कॉन्स्टेबल के लिए टाइपिंग टेस्ट)
इन पदों पर होगी भर्ती( post)
CISF द्वारा कॉन्स्टेबल के के पदों पर बम्पर वैकेंसी निकली है। जिसमें कुक, कॉब्लर, टेलर, बार्बर, वाशरमैन, स्वीपर, पेंटर, मेसन, प्लंबर, माली, वेल्डर के कुल 779 पद होंगे। जबकि कॉन्स्टेबल और बार्बर के 8 बैकलॉग पदों के साथ कुल 787 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे – एससी, एसटी, आदि के उम्मीदवारों और सभी महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।