नई दिल्ली : IND vs BAN Test Siries : टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में इंडिया की मुश्किलें रुक नहीं रही है. मीरपुर में 22 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले, यह खबर सामने आई है कि टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं. रोहित बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test 3rd day : शुभमन और पुजारा ने जड़ा शानदार शतक, टीम इंडिया ने घोषित की पारी
BCCI की ओर से यह आधिकारिक जानकारी सामने आई है कि रोहित दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे और केएल राहुल (KL Rahul) ही कप्तानी करेंगे. वहीं, नवदीप सैनी (Navdeep Saini) भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव होने से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
बता दें कि रोहित अपनी चोट से उबर रहे हैं और शुरुआत में उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए फिट हो गए थे. लेकिन, बाद में यह जानकारी सामने आई कि उनके अंगूठे की चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में कैच पकड़ने के दौरान रोहित के अंगूठे पर गेंद लग गई थी.
रोहित शर्मा बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उसका मानना है कि रोहित की चोट को पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और समय चाहिए, इससे पहले कि कप्तान पूरे दमखम के साथ बल्लेबाजी और फील्डिंग कर सके. वह अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे.