नई दिल्ली: IND W vs AUS W: T20 इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये टी 20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इस सीरीज के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 54 रनों से शिकस्त दी। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 196 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs BAN Test Siries : दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका, ये 2 खिलाड़ी हुए सीरीज से बाहर
विशाल लक्ष्य के सामने मध्यक्रम में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने अर्धशतक लगाकर भारत को बचाने का प्रयास जरूर किया लेकिन तबतक मैच हाथ से फिसल चुका था. इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 1-4 से गंवा दिया है.
भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था. कंगारू टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 196 रन ठोक दिए. विशाल लक्ष्य के दबाव में भारतीय बैटर संभल कर बैटिंग नहीं कर पाए. यही वजह है कि भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन पर ऑलआउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-4 पर बैटिंग के लिए आई एशले गार्डनर ने 32 गेंदों पर 66 रन ठोक दिए. पांचवें नंबर की बैटिंग ग्रेस हैरिस के बल्ले से भी 35 गेंदों पर 66 रन आए. भारतीय गेंदबाज शानदार शुरुआत के बावजूद मध्यक्रम में विकेट निकालने के लिए जूझते रहे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की महिला टीम ने महज 58 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे. बड़े स्कोर का पीछा करने का दबाव टीम इंडिया पर साफ दिखा. 100 रन के भीतर ही भारत के आठ विकेट गिर चुके थे. हरमनप्रीत, शेफाली, स्मृति सभी बल्ले से फ्लॉप रहे. इसके बाद नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए आई दीप्ति शर्मा ने पारी को संभालने का प्रयास जरूर किया. दीप्ति ने 155 की स्ट्राइकरेट से खेलते हुए 34 गेंदों पर 53 रन बनाए. शुरुआती झटकों के बाद भारत नहीं उबर सका और अंत में 142 रन पर ऑलआउट हो गया.
हीथर ग्राहम ने चटकाए 4 विकेट, ली हैट्रिक
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हीथर ग्राहम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक ली। उन्होंने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर देविका वैद्य और छठी गेंद पर राधा यादव का विकेट चटकाया। जबकि 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने रेणुका सिंह को चलता कर दिया। ग्राहम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए। जबकि एश्ले गार्डनर ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए।