कार तो आज के वक़्त में हर कोई चलाता है लेकिन क्या कभी आपने टायर्स के ऊपर रबर के छोटे-छोटे बालों को दिखा होगा। अगर आपने इन्हें देख कर कभी यह सोचा है कि आखिर इनका क्या काम होता है तो चलिए जानते है
Read more : INTERESTING NEWS : नौकरी मांगने के लिए लड़की ने CV पर लगा दी बिकिनी वाली फोटो, धड़ाधड़ आने लगे जॉब ऑफर्स
Vent Spews) का कोई काम नहीं होता है. जब आप टायर खरीद लेते हैं और उसे इस्तेमाल करते हैं तो यह किसी काम के नहीं होते हैं. आप चाहें तो वेंट स्प्यूज को टायर ( tyre)से हटा दें या टायर पर रहने भी दे सकते हैं।
रबर और मोल्ड के बीच आकर टायर की क्वालिटी को खराब कर देगी
हवा अंदर रह गई तो वह रबर और मोल्ड के बीच आकर टायर की क्वालिटी ( quality)को खराब कर देगी।अब जो टायर मोल्ड में छोटे वेंट बनाए जाते हैं, उनसे हवा बाहर आती है। हवा के साथ-साथ थोड़ी रबर भी वेंट्स में आ जाती है।यही बाद में रबर के बालों की तरह दिखते हैं।