नई दिल्ली : Sukesh Chandrasekhar Case : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने सुकेश की 26 लग्जरी कारें ED को सौंपने के निर्देश दिए है. दरअसल, ईडी ने रूल 4(2) के तहत अटैच की गई चंद्रशेखर की इन सभी गाड़ियों को अपने कब्जे में लेने की याचिका दायर की थी. ईडी ने अपनी याचिका में बताया कि ये सारी कारें प्रोसीड्स ऑफ क्राइम का हिस्सा हैं.
इन्हें भी पढ़ें : Sukesh chandrasekhar case : न्यायिक हिरासत में पिंकी ईरानी, जैकलीन फर्नांडीज की बढ़ी मुश्किलें
ईडी के वकील ने कोर्ट को सुकेश के बयान से अवगत कराया, जिसमें उसने बताया था कि ठगी से अर्जित रकम का उपयोग जेल अधिकारियों और बी मोहनराज को गिफ्ट घर भेजने के लिए किया गया था. ईडी के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर का कहना है कि मोहनराज ने उसके पैसों से लेम्बोर्गिनी जैसी 26 लग्जरी कारें खरीदी थी. ईडी के वकील की इन बातों पर सुकेश के वकील ने आपत्ति जताई. लेकिन कोर्ट ने उनकी आपत्ति खारिज करते हुए 26 कारों को ED के सौपनें का आदेश दिया.
इस केस की एक अन्य आरोपी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने कोर्ट से 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक बहरीन जाने की अनुमति मांगी. उनकी इस याचिका पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 22 दिसंबर को 12.30 बजे का समय तय किया है.