CG NEWS : महासमुंद। जिले के ग्राम साराडीह में स्थित महामाया एग्रोटेक राइस मिल के संचालक तेज प्रकाश चंद्राकर की संपत्ति कुर्क कर किसानों का भुगतान कराने कलेक्टर महासमुंद से छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के सदस्यों ने की जिला कलेक्टर से अपील।
तेजराम विद्रोही-
आपको बता दें कि मामला कुछ सालों का है। 2016-17 महामाया एग्रो टेक राइस मिल के संचालक तेज प्रकाश चंद्राकर ने 57 किसानों का धानमंडी अधिनियम के विरुद्ध, मंडी के कर्मचारियों के साथ मिली भगत कर करोड़ों का धान गैरकानूनी तरीके से खरीदा, और खरीदी कर किसानों के फसल की राशि का भुगतान अब तक नहीं किया।
छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के प्रतिनिधि तेजराम विद्रोही और जुगनू चंद्राकर सहित अन्य किसानों ने प्रेस वार्ता लेकर प्रेस को जानकारी देते हुए बताया है कि 2016-17 तेज प्रकाश चंद्राकर महामाया एग्रोटेक राइस मिल के संचालक ने मंडी के कर्मचारियों से सांठगांठ कर गैर कानूनी तरीके से किसानों का धान खरीदा और 57 किसानों का एक करोड़ 61लाख 75हजार 282 रुपए का भुगतान नहीं किया गया। जिस पर किसानों ने सिटी कोतवाली महासमुंद में तेज प्रकाश चंद्राकर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
इन्हें भी पढ़े- Budha Pradosh Vrat 2022 : आज है बुध प्रदोष व्रत, इस मुहूर्त में करें शिव पूजा, जानें विधि
सिटी कोतवाली थाना में तेज प्रकाश चंद्राकर के खिलाफ 420, 467, 468 अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया था जिसके बाद से तेजप्रकाश चंद्राकर राजनीति सांठ-गांठ कर अब तक फरार है। किसानों ने पुलिसिया कार्यवाही ना होते देखकर उच्च न्यायालय बिलासपुर की शरण ली थी। न्यायालय ने मंडी प्रशासन तथा मंडी बोर्ड को फैसला सुनाया है कि तेज प्रकाश चंद्राकर जो पुलिस से फरार चल रहा है, उसकी संपत्ति कुर्क कर 57 किसानों का धान का बकाया राशि का भुगतान करें। कोर्ट के आदेश के बाद फरार तेजप्रकाश चंद्राकर ने अपने राजनीतिक एप्रोच का सहारा लेते हुए मंडी सचिव को तबादला करा दिया है। छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के कार्यकर्ताओं ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा है कि वह महासमुंद के जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मंडी सचिव को वापस मंडी में पपदस्थ कर मामले की कार्यवाही कर किसानों का भुगतान जल्द से जल्द कराने को कहां।