◆ एल.एल.एम. पाठ्यक्रम में एटीकेटी लागू करने एवं फॉर्म भरने में आ रही असुविधा
◆ आशीर्वाद पैनल ने अटल विश्वविद्यालय का किया घेराव गया
बिलासपुर। CG NEWS : अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा LLM दो वर्षीय पाठ्यक्रम के संबंध में कोई भी सिलेब्स जारी नहीं किया गया। नाही एटीकेटी का प्रावधान लागू किया गया है। वही राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में LLM पाठ्यक्रम में एटीकेटी की सुविधा दी गई है।
इन्हें भी पढ़े- Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में आपके पैसे होंगे सीधे डबल, जानें ब्याज समेत अन्य डिटेल
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर विषयों की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 8 तारीख से प्रारंभ कर दी गई है, पर अभी तक 3rd सेमेस्टर का कोई भी विद्यार्थी फॉर्म नहीं भर पा रहा है। अन्य विश्वविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित होनी है, जिसकी तिथि भी तय कर दी गयी है। भविष्य में विधि से सम्बंधित परीक्षाएं होनी है. वहीं वेबसाइट में आ रही खराबी से विद्यार्थी नहीं भर पाने के कारण परीक्षाओं में शामिल नही हो पाएंगे। जिस पर जल्द निष्कर्ष निकालने को लेकर आशीर्वाद पैनल ने छात्र संघ सचिव मनीष मिश्रा के नेतृत्व में अटल विश्वविद्यालय का घेराव किया। कुलपति ने भी एटीकेटी लागू कर जल्द मांग पूरी करने आश्वासन दिया है।