◆ अटल विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित
◆ काव्य पाठ में 10, लोक नृत्य में 14 खेलकूद में तथा 14 महाविद्यालय ने लिया भाग
बिलासपुर। CG NEWS : अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर में कुल उत्सव के पूर्व अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें तीन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, सर्वप्रथम काव्य पाठ का आयोजन हुआ। इसमें विश्व विद्यालय से संबद्ध 10 महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
दुसरा आयोजन सामूहिक छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य का हुआ जिसमें 14 महाविद्यालय ने भाग लिया। तृतीय आयोजन छत्तीसगढ़ी खेल कूद फुगड़ी का हुआ जिसमें 14 महाविद्यालय ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गौरव साहू और निर्णायक गण डॉ. बसंत अंचल और डॉ. मूकेश घोरे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई ने किया। इस समस्त कार्यक्रम के अवसर पर विश्व विद्यालय के समस्त प्राध्यापक और विद्यार्थी गण की उपस्थिति और सहभागिता रही।