दुर्ग। CG NEWS : सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक सेंस में जागरूकता लाने के लिए दुर्ग पुलिस ने गुलाब का फूल देकर और चालान काटकर खूब देख लिया है। अब पुलिस ने दूसरा तरीका अपना रहा है। यदि आप दुर्ग-भिलाई शहर में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाते पाए जाएंगे तो पुलिस आपसे सड़क किनारे पड़ा कचरा उठवाएगी।
यह कार्यवाही दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने खुद खड़े होकर करवा रहे है। दुर्ग एसपी रिसाली सेक्टर के डीपीएस चौक में अपनी टीम के साथ पहुंचे और चौक में पुलिस को तैनात किया। उन्हें निर्देश दिया कि जितने भी बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाते मिलें उन्हें रोका जाए और उनसे कचरा उठवाया जाए। एसपी ने खुद बिना हेलमेट बाइक और स्कूटर चालकों को रोका। उन्होंने उनकी गाड़ी किनारे लगवाई तथा उन्हें फटकार लगाई। इसके बाद उनसे कचरा उठाकर श्रमदान करने को कहा। एसपी को सड़क पर खड़े होकर कार्यवाही देख शहर में हड़कंप मच गया है।
वे चालान पटाएं या फिर श्रमदान कर सफाई करें। पहले दिन ग्लोब चौक 445 लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए। जिनसे श्रमदान कर सफाई करवाई गई और उन्हें समझाइश भी दी गई कि वे नियमों का पालन करें।
एसपी का कहना है कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों के आंकड़ों की बात करें तो सबसे अधिक मौत बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने से हुई हैं। इसीलिए दुर्ग पुलिस बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि वो वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट जरूर लगाएं। अब दुर्ग पुलिस इसके खिलाफ लगातार कार्यवाही करेगी।