रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में शीतकालीन छुट्टी का ऐलान (announcement of winter vacation) हो चुका है। प्रदेश के सभी स्कूलों में 23 से 28 दिसंबर तक की छुट्टी रहेगी। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी के लिए पूरे 06 दिनों के अवकाश की घोषणा की है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने निजी और सरकारी स्कूलों के लिए निर्देश भी जारी कर दिए है।
ALSO READ : CG Transfer Breaking : कई डिप्टी कलेक्टरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने केन्द्रीय विद्यालयों के लिए 10 दिनों का शीतकालीन अवकाश जारी किया है। जो कि 22 दिसंबर से 01 जनवरी 2023 तक रहेगी। प्रदेश के सभी अनुदान प्राप्त व गैर अनुदान प्राप्त शालाओं व डीएड, बीएड और एमएड काॅलेजों में 6 दिनों तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. आगामी दिनों में करीब एक सप्ताह तक स्कूल बंद रहने से बच्चों की मौज रहेगी. शीतकालीन अवकाश के दौरान परिवार के संग छुट्टी बिताने का यह बढ़िया मौका है।
ALSO READ : LPG Cylinder Price : इस बार मिला तोफहा, LPG सिलेंडर हुआ 633.50 रुपये
आपको बता दें कि प्रदेश भर में पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। आगामी दिनों में करीब एक सप्ताह तक स्कूल बंद रहने से बच्चों की मौज रहेगी।