IPL 2023 Impact Player Rule: आईपीएल (IPL) 2023 की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। इस सीजन में मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है। मार्च में IPL शुरू हो सकती है। आईपीएल में इस बार इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू होने जा रही है। BCCI ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम की पुष्टि पहले ही कर चुकी है। लेकिन अब इस नियम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
इन्हें भी पढ़ें : IPL impact player 2023: इम्पैक्ट प्लेयर नियम में बड़ा बदलाव, विदेशी खिलाड़ियों के लिए नहीं होगा लागू, जानें इसकी खासियत
IPL 2023 Impact Player Rule को लेकर बड़ा अपडेट क्या है?
इम्पैक्ट प्लेयर के नए नियम के तहत किसी भी स्थिति में विदेशी प्लेयर्स की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी। अभी तक IPL की एक टीम प्लेइंग 11 में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ियों को रख सकती है, इम्पैक्ट प्लेयर के आने के बाद भी यह संख्या जस की तस रहेगी।
नए अपडेट के अनुसार, अब विदेशी प्लेयर भी इम्पैक्ट प्लेयर बन सकता है। ये रेयर स्थिति हो सकता है। विदेशी खिलाड़ी पर इम्पैक्ट प्लेयर कैसे कब और किस स्थिति में लागू हो सकता है।
इस स्थिति में विदेशी खिलाड़ी बन सकता है Impact Player
किसी भी टीम की प्लेइंग 11 में अगर चार विदेशी प्लेयर्स खेल रहे हैं तो विदेशी खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर नहीं बन सकता, लेकिन अगर प्लेइंग 11 में 4 से कम खिलाड़ी विदेशी हैं तो इस स्थिति में विदेशी प्लेयर को भी इम्पैक्ट प्लेयर है।
IPL 2023 Impact Player Rule: कैसे लागू होगा? जानिए
- टीम का कप्तान टॉस के दौरान प्लेइंग 11 के अलावा 4 खिलाड़ियों के नाम दर्ज करवाएगा, जो जो इम्पैक्ट प्लेयर बन सकते हैं। यानी कप्तान को कुल 15 प्लेयर्स के नाम देंगे होंगे।
- विकेट गिरने के बाद या किसी भी समय इम्पैक्ट प्लेयर को टीम में लाया जा सकता है। गेंदबाजी टीम भी इम्पैक्ट प्लेयर को विकेट गिरने के दौरान ला सकती है, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर उस ओवर की बची हुई गेंदें नहीं डाल सकता, जिस ओवर में विकेट गिरा हो।
- सबसे बड़ी बात ये है कि जो भी खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के बदले बाहर जाएगा, वो फिर उस मैच में दोबारा नहीं खेल सकेगा। वह प्लेयर सब्स्टीट्यूट प्लेयर बनकर भी नहीं लौट सकेगा।
- बीसीसीआई ने बताया है कि इम्पैक्ट प्लेयर कप्तान की भूमिका में भी नहीं हो सकता। वहीं कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो अभी वर्मतान के नियम के अनुसार ही प्लेयर बदला जाएगा। अगर अंपायर संतुष्ट होता है कि खिलाड़ी सचमुच में चोटिल है, या मैच के दौरान बीमार हो गया है तो सब्स्टीट्यूट प्लेयर के रूप में दूसरा प्लेयर खेलने आ सकेगा।
- सब्स्टीट्यूट प्लेयर गेंदबाजी नहीं कर सकेगा और ना ही वह कप्तान की भूमिका निभा पाएगा। बल्लेबाजी या गेंदबाजी टीम पर पेनल्टी टाइम के लिए वो समय भी देखा जाएगा, जो प्लेयर मैदान के बाहर जाने के लिए लगाएगा।
- अगर मैच के दौरान कोई भी खिलाड़ी यानी बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाता है और इम्पैक्ट प्लेयर उसके बदले आता है, ऐसे में रिटायर्ड वाला प्लेयर रेप्लसेड प्लेयर के रूप में नामित है तो वो प्लेयर दोबारा आकर नहीं खेल सकता।
- अगर एक बल्लेबाज रिटायर्ड होकर बाहर जाता है, इम्पैक्ट प्लेयर उसकी जगह खेलने आता है लेकिन जो प्लेयर रिटायर्ड होकर बाहर गया है वो नहीं बल्कि दूसरा कोई प्लेयर रेप्लस प्लेयर के रूप में नामित है तो रिटायर्ड वाला प्लेयर वापस आकर मैच में खेल सकेगा।
- किसी भी स्थिति में सिर्फ 11 बल्लेबाज ही बल्लेबाजी कर सकेंगे। सिर्फ 4 विदेशी प्लेयर्स ही खेल सकेंगे।