दंतेवाड़ा : Naxalite surrendered : नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में इनामी महिला नक्सली ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया की हेमला पर एक लाख रुपए का इनाम था। इस महिला नक्सली पर पुलिस दल पर हमला करने सहित अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : पुलिस के जवानों ने नक्सलियों की फायरिंग का दिया मुहतोड़ जवाब, जबरदस्त मुठभेड़ में एक नक्सली ढ़ेर, सर्चिंग जारी
दरअसल,सरेंडर करने वाली महिला नक्सली ने लोन वर्राटू से प्रभावित होकर तथा माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर यह फैसला लिया। पुलिस ने जानकारी दी कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की घर वापसी के लिए थाना, शिविरों और ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों का नाम चस्पा कर उनसे आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने का आह्वान किया जा रहा है।
लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक जिले में 143 इनामी नक्सलियों समेत 567 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है।