वायरस एक बार फिर एक्टिव( active) हो चुका है. इसके प्रमाण चीन और अन्य देशों में साफ देखने को मिल रहे हैं. शुक्र है कि भारत में इसकी रफ्तार अब भी बेहद धीमी है।लेकिन यह समय कोरोना को लेकर सतर्क रहने का है। आने वाले समय में कोरोना की रफ्तार ( corona)बढ़ सकती है।
बीएफ.7 ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट एक बार फिर सुर्खियों में है क्योंकि चीन और अन्य देशों में इस वैरिएंट ने खूब कहर बरपा रखा है. इसे ओमिक्रॉन( omicron) स्पॉन भी कहा जाता है. बीएफ. 7 सब-वैरिएंट, पहली बार अक्टूबर में भारत में पाया गया था. यह उसी का नया रूप है जिसमें उच्च संप्रेषणीयता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसा इसलिए है क्योंकि नया वैरिएंट जल्दी से उस प्रतिरक्षा को दरकिनार कर देता है जो किसी व्यक्ति ने पहले वाले वैरिएंट(variant) के साथ प्राकृतिक संक्रमण के माध्यम से विकसित किया है।
बीएफ.7 सब-वैरिएंट के लक्षण
नए बीएफ.7 सब-वैरिएंट के लक्षण सामान्य फ्लू के समान हैं और इसमें सर्दी, खांसी, बुखार, शरीर में दर्द आदि शामिल हैं. चूंकि यह अत्यधिक संक्रामक है, यह कम अवधि के भीतर लोगों के एक बड़े समूह में फैल जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है, हम देखते हैं कि लोग थोड़े लापरवाह हो गए हैं