बुरहानपुर : Suspend : MP के बुरहानपुर जिले में शराब पीकर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज करने वाले सचिव को जिला पंचायत CEO ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।
इन्हें भी पढ़ें : Suspended Breaking : CEO की बड़ी कार्रवाई : शराब पीने के मामले में दो ग्राम पंचायत सचिव को किया सस्पेंड
दरअसल, जनप्रतिनिधियों और सरपंच ने सचिव को हटाने की मांग को लेकर प्रस्ताव अधिकारियों सौंपा था। प्रतिवेदन में कहा गया था कि सचिव द्वारा गांव में लोगों से अभद्रता की जाती है। साथ ही ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में रहकर कार्य करते हैं। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने आज दिलीप महाजन सचिव को सस्पेंड कर दिया है।
शराब पीकर करता था अभद्र व्यवहार
जिला पंचायत द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ग्राम पंचायत पातोंडा के दिलीप महाजन सचिव के विरुद्ध जनपद सदस्य और सरपंच, उपसरपंच द्वारा शिकायत की गई है कि दिलीप महाजन शराब पीकर आते हैं और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामीणों से गाली-गलौज कर अभद्र व्यवहार करते हैं, जिसके चलते सचिव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है। उनके स्थान पर विकास सोलंकी ग्राम रोजगार सहायक को प्रभार सौंपा जाता है।