Contents
गरियाबंद। नवनियुक्त थाना प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में नशा का कारोबार जुआ और सट्टा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीड़ितों को न्याय दिलाने उनकी पहली प्राथमिकता होगी, गरीबों के साथ दबंग लोग अब कोई उत्पीड़न की कार्यवाही नहीं कर सकेंगे ।आज थाना परिसर में पत्रकारों से विशेष भेंट करते हुए नवनियुक्त प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मैं थाना परिसर में बैठकर प्रार्थियों की समस्या सुनने के लिए सदैव उपस्थित रहूँगा और पीड़ितो को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि पीड़ित व्यक्ति को थाना स्तर से ही न्याय मिल जाए और वरिष्ठ अधिकारियों के पास उसको न जाना पड़े क्योंकि थाना नजदीक है जहाँ आने पर न्याय मिल जाए तो पीड़ित व्यक्ति के लिए इससे ज्यादा और कुछ नहीं हो सकता।श्री मिश्रा ने कहा कि उनका बेहतर पुलिसिंग करने का प्रयास रहेगा। नगर व देहात क्षेत्र के अपराधी व अपराध का कार्य करने वाले या जुआ, सट्टा, जितने भी समाज विरोधी कार्य हैं उनको करने वाले या तो उन कार्यों को छोड़ दें अन्यथा पुलिस अब अपने स्तर से इन सभी अवैध कार्यों को बंद करायेगी। एक बात और स्पष्ट की कि उनको अपराधियों के लिए सिफारिश पसंद नहीं है। वह अपराधियों को लाकर सीधे जेल ही भेजेंगे।अपराध छोटा या बड़ा नहीं होता, अपराध हर सूरत में अपराध होता है।अपराध पर अंकुश लगाकर शासन व सरकार की मंशा को पूरा करना मेरा पहला कर्तव्य होगा। जनता, मीडिया व अधीनस्थों के सहयोग से इस मिशन को सफल बनाऊंगा। यह विचार नवागत थाना प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए व्यक्त किए।पत्रकारों की सूचनाओं से अच्छे परिणाम आएंगे, उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर व जनता से सामंजस्य बनाकर पुलिसिंग करेंगे।नवागत थाना प्रभारी ने कहा कि शांति-व्यवस्था कायम रखने और अपराधों पर नियंत्रण के लिए पत्रकारों की सूचनाओं अहम होती हैं। हम पत्रकारों के साथ मिलकर काम करेंगे।थाना परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि हर हाल में लॉ एंड ऑर्डर को दुरूस्त करना उनके जिम्मेवारी है। सरकारी सेवा में किसी भी पद पर बैठे व्यक्ति के लिए पब्लिक भगवान का स्वरूप होता है। लिहाजा, पुलिस विभाग में कार्यरत व्यक्ति अगर नौकरी के भाव से पद संभालता है तो हर जिम्मेवारी का सामना करना मुश्किल है। हर व्यक्ति उनसे बेहिचक मिलकर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है।
इस दौरान पत्रकार मौजूद थे फारूख मेमन ज्ञानेश तिवारी नंदकिशोर फूलझेले शिव भिलेपरिया डॉ बराई दीपिका बराई सागर मायनीं फ़रहाज़ मेमन
गरियाबंद। नवनियुक्त थाना प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में नशा का कारोबार जुआ और सट्टा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीड़ितों को न्याय दिलाने उनकी पहली प्राथमिकता होगी, गरीबों के साथ दबंग लोग अब कोई उत्पीड़न की कार्यवाही नहीं कर सकेंगे ।
आज थाना परिसर में पत्रकारों से विशेष भेंट करते हुए नवनियुक्त प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मैं थाना परिसर में बैठकर प्रार्थियों की समस्या सुनने के लिए सदैव उपस्थित रहूँगा और पीड़ितो को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि पीड़ित व्यक्ति को थाना स्तर से ही न्याय मिल जाए और वरिष्ठ अधिकारियों के पास उसको न जाना पड़े क्योंकि थाना नजदीक है जहाँ आने पर न्याय मिल जाए तो पीड़ित व्यक्ति के लिए इससे ज्यादा और कुछ नहीं हो सकता।
श्री मिश्रा ने कहा कि उनका बेहतर पुलिसिंग करने का प्रयास रहेगा। नगर व देहात क्षेत्र के अपराधी व अपराध का कार्य करने वाले या जुआ, सट्टा, जितने भी समाज विरोधी कार्य हैं उनको करने वाले या तो उन कार्यों को छोड़ दें अन्यथा पुलिस अब अपने स्तर से इन सभी अवैध कार्यों को बंद करायेगी। एक बात और स्पष्ट की कि उनको अपराधियों के लिए सिफारिश पसंद नहीं है। वह अपराधियों को लाकर सीधे जेल ही भेजेंगे।
अपराध छोटा या बड़ा नहीं होता, अपराध हर सूरत में अपराध होता है।
अपराध पर अंकुश लगाकर शासन व सरकार की मंशा को पूरा करना मेरा पहला कर्तव्य होगा। जनता, मीडिया व अधीनस्थों के सहयोग से इस मिशन को सफल बनाऊंगा। यह विचार नवागत थाना प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए व्यक्त किए।
पत्रकारों की सूचनाओं से अच्छे परिणाम आएंगे, उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर व जनता से सामंजस्य बनाकर पुलिसिंग करेंगे।
नवागत थाना प्रभारी ने कहा कि शांति-व्यवस्था कायम रखने और अपराधों पर नियंत्रण के लिए पत्रकारों की सूचनाओं अहम होती हैं। हम पत्रकारों के साथ मिलकर काम करेंगे।
थाना परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि हर हाल में लॉ एंड ऑर्डर को दुरूस्त करना उनके जिम्मेवारी है। सरकारी सेवा में किसी भी पद पर बैठे व्यक्ति के लिए पब्लिक भगवान का स्वरूप होता है। लिहाजा, पुलिस विभाग में कार्यरत व्यक्ति अगर नौकरी के भाव से पद संभालता है तो हर जिम्मेवारी का सामना करना मुश्किल है। हर व्यक्ति उनसे बेहिचक मिलकर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है।
इस दौरान पत्रकार मौजूद थे फारूख मेमन ज्ञानेश तिवारी नंदकिशोर फूलझेले शिव भिलेपरिया डॉ बराई दीपिका बराई सागर मायनीं फ़रहाज़ मेमन
इस दौरान पत्रकार मौजूद थे फारूख मेमन ज्ञानेश तिवारी नंदकिशोर फूलझेले शिव भिलेपरिया डॉ बराई दीपिका बराई सागर मायनीं फ़रहाज़ मेमन