7,34,000 रूपये का ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे • 60 नग लर्निंग टेबलेट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार।
थाना गरियाबंद में प्रार्थी विकास रोहरा पिता स्व. दौलत रोहरा उम्र 42 साल साकिन गरियाबंद द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया सांई ट्रेडर्स के नाम से इलेक्ट्रानिक सामान का सप्लाई करता है, जो दिनांक 26.06.2019 को Basic First learning Pvt. Ltd. कंपनी का कर्मचारी ताहिर हुसैन प्रार्थी के दुकान में आकर आनलाईन क्लासेस हेतु लर्निंग टेबलेट व कंपनी का फ्रेंचाईजी लेने, कंपनी के संस्थापक रणधीर कुमार प्रियदर्शी को 60 नग लर्निंग टेबलेट हेतु 7,34,000/- रूपये कंपनी में जमा कराये जो आज दिनांक तक न ही टेबलेट दिये न ही एडवांश राशि वापस किये कि ठगी संबंधी लिखित आवेदन पेश करने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
प्रकरण में आरोपी पता तलाश, विवेचना दौरान पता चला कि कि थाना सिटी कोतवाली अम्बिकापुर में उगी के संबंध में पूर्व से केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में निरूद्ध है जिसे माननीय न्यायालय द्वारा प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपी रणवीर कुमार प्रियदर्शी पिता मदन प्रसाद प्रियदर्शी निवासी पहली मंजिल मकान नं 463/ 01 अशोक नगर कोतवाली रांची झारखंड को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
घोखाधड़ी के फरार आरोपी को जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कामले के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंग ठाकुर, के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा द्वारा टीम गठित कर प्रकरण में सफलता प्राप्त की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक राकेशकुमार मिश्रा, सउनि टीकाराम ध्रुव, आर. मुरारी यादव, खेलावन साहू, सुखलाल ध्रुव, सत्यप्रकाश देवांगन, की सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी :- रणवीर कुमार प्रियदर्शी पिता मदन प्रसाद प्रियदर्शी निवासी पहली मंजिल मकान नं 463/01 अशोक नगर कोतवाली रांची झारखंड (छ.ग.) l