रायगढ़। CG NEWS : जिले में सड़कों पर लाश मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। वहीँ बुधवार की देर शाम एक ठेका श्रमिक की लाश एनटीपीसी लारा के सामने पड़ी हुई मिली है। मृतक एनटीपीसी में ही वह कार्यरत था और घटना दिनांक को दोपहर खाना खाने घर आया था और वापस पुनः अपने काम पर चला गया था।
ALSO READ : CG Crime News : इंजीनियर की नाले में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी
बताया जा रहा है कि मृतक माधव सिदार जोकि एनटीपीसी लारा में काम करता था, रोजाना की तरह बुधवार को भी दोपहर खाना खाने घर आया था और अपनी डयूटी पर चला गया। परंतु शाम को घर नहीं लौटा। बाद में पता चला कि उसकी लाश एनटीपीसी के गेट के सामने पड़ी है। मृतक के शरीर पर चोट के ऐसे कोई निशान नहीं है।
मृतक माधव सिदार एनटीपीसी लारा के समीपस्थ ग्राम रियापाली का रहने वाला था। उसके परिवार में वही एक मात्र कमाने वाला था। मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने 25लाख की मुआवजा राशि और नौकरी देने की मांग की है।
ALSO READ : CG NEWS : नाले में मिली सब इंजिनियर की लाश, हत्या की आशंका
– देश की प्रतिष्ठित पॉवर कंपनी एनटीपीसी में कार्यरत माधव सिदार की लाश कंपनी के गेट के सामने ही पड़ी मिली है। परिजन हैरान हैं शरीर में कहीं कोई चोट के निशान नहीं हैं और न ही उसे कोई बीमारी थी ऐसे में अचानक मौत और वह भी कंपनी के गेट के सामने लाश का मिलना कहीं न कहीं कंपनी प्रबंधन के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान उठता है।