IPL Auction 2023: आईपीएल 2023 की मिनी ऑक्शन तैयारियां पूरी हो चुकी है. क्रिकेट इस सबसे बड़े लीग के आगामी सीजन के लिए कल शुक्रवार 23 दिसंबर को कोच्चि में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
इन्हें भी पढ़ें : IPL 2023 : इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने IPL से लिया सन्यास, CSK ने दी बड़ी जिम्मेदारी
इस ऑक्शन में सभी टीमों की नजर अपने स्टार पसंदीदा खिलाड़ियों पर होगी. इस साल कई बड़े स्टार प्लेयर्स को टीमों द्वारा रीलीज किया गया था जिसके बाद नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं.
बात करते हैं दुनिया के ऐसे चार प्लेयर्स कि जिन्हें मिनी ऑक्शन में 15 या 15 करोड़ से अधिक की धनराशि मिली है तो इसमें सबसे पहला नाम क्रिस मॉरिस (Chris Morris) का आता है. साल 2021 में Rajasthan Royals ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था.
दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व महान ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम आता है. जिन्हें साल 2015 के मिनी ऑक्शन में डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा था.
तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई के पैट कमिंस (Pat Cummins) हैं. कमिंस को साल 2020 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 15.5 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था.
चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के तेज बॉलर काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) का नाम शामिल हैं. उन्हें 2021 मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 करोड़ की धनराशि में खरीदा था.