बेंजामिन नेतन्याहू इजराइल की 37वीं सरकार में प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
Read more : CG Job News : प्लेसमेंट कैंप का आयोजन कल, इन पदों पर होगी भर्ती
नेतन्याहू को संसद में बहुमत खोने की वजह से पिछले साल इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद 1 नवंबर को चुनाव हुए और नेतन्याहू की लिकुड पार्टी सबसे बड़ी पार्टी( party) के तौर पर उभरी। हालांकि, उसके पास 61 का जादुई आंकड़ा नहीं था। लिहाजा 6 दलों का समर्थन हासिल किया।
गठबंधन सरकारों( government) का ही दौर ज्यादा
गठबंधन सरकारों का ही दौर ज्यादा रहा है। इस बार भी नेतन्याहू 6 दलों की सरकार की कमान संभालने जा रहे हैं। इसे इजराइली इतिहास की अब तक की सबसे कट्टरपंथी सरकार बताया जा रहा है। नेतन्याहू प्रधानमंत्री मोदी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते रहे हैं और इलेक्शन कैंपेन में उन्होंने भारत-इजराइल रिश्तों और मोदी का कई बार जिक्र भी किया था।