आपके परिवार में कोई केंद्रीय कर्मचारी( central government) है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. सरकार की तरफ से 65 लाख कर्मचारियों और 50 लाख पेंशनर्स के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत भत्ते पर शुक्रवार को होने वाली मोदी कैबिनेट की बैठक में ऐलान हो सकता है।
Read more ; DA Hike : लाखों कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में हुई 9 फीसदी बढ़ोतरी, एरियर भी मिलेगा
डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा किया जाता है तो यह बढ़कर 42 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा. सितंबर में हुई डीए हाइक के आधार पर अभी यह 38 प्रतिशत पर है. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा इजाफा होगा. सरकार की तरफ से सातवें वेतन आयोग के तहत (7th Pay Commission) हर साल दो बार डीए बढ़ाया (DA Hike) जाता है।
AICPI इंडेक्स के आधार पर
AICPI इंडेक्स के आधार पर ही यह तय होता है कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा? हर महीने के लास्ट वर्किंग डे को All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े लेबर मिनिस्ट्री (Labour Ministry) की तरफ से जारी किए जाते हैं।