सबरीमाला से लौट रहे आठ श्रद्धालुओं की शुक्रवार को थेनी जिले के कुमिली माउंटेन पास( mountain) पर एक कार के 40 फुट गहरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई।वाहन में सवार सभी यात्री थेनी-एंडिपेट्टी के रहने वाले थे।
Read more : ACCIDENT NEWS : ट्रेलर और कार में जबरदस्त भिड़ंत, कार चालक की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को बचाने के लिए केरल और तमिलनाडु( tamilnadu) के पुलिसकर्मियों ( police)को सेवा में लगाया गया. पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार 10 यात्रियों( passenger ) में से सात की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य यात्री की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. बाकी दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंडलम-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा के मौसम के साथ अपने चरम समय पर
मौजूदा समय में, हजारों तीर्थयात्री प्रतिदिन केरल में भगवान सबरीमाला मंदिर में दर्शन कर रहे हैं। सबरीमाला मंदिर वार्षिक मंडलम-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा के मौसम के साथ अपने चरम समय पर है. पीक सीजन के दौरान हर साल सबरीमाला में 10 से 15 मिलियन दर्शन होते हैं।