बेमेतरा। CG NEWS : जिले के बेरला विकासखण्ड से महज 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सांकरा में किसानों ने बैठक कर खडी फसल को चरने वाले सांडो को ग्राम पंचायत सांकरा के गौठान रखने का फैसला लिया गया था। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सांकरा को कलेक्टर ने गोद लिया हुआ है।
कैलाश साहू,ग्राम सांकरा निवासी-
ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच ने 3 नवम्बर को गौठान में 11 सांडो को ट्रक में भर कर कत्लखाने में भेजने की सूचना पर बेरला थाना में एफ आई आर दर्ज कराते हुए 22 दिसम्बर को सरपंच ने अपने कुछ साथियों की मदद से आपराधिक साजिश रचते हुए ग्राम सांकरा के किसान संतोष धनकर व भागवत देवांगन व अन्य को झूठे व राजनीति दृष्टि से थाने में एफ आई आर दर्ज किया गया है। जिससे ग्राम सांकरा के आक्रोशित किसानों ने बेरला थाना में आकर निर्दोष किसानों पर दर्ज FIR को निरस्त करते हुए लिखित में आवेदन सौपे, और जाँच कर दोषी व्यक्तियो पर कार्यवाही की मांग को लेकर बेरला थाना पहुंचे हैं।
पूर्व सरपंच, ग्राम सांकरा-