बिलासपुर। CG NEWS : जिले में 25 दिसम्बर तक मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिला कार्यालय के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर अशोक तिवारी ने कहा कि जनता और प्रशासन की बीच के दूरी को कम कर उन्हें तय सीमा पर शासन की योजनाओ का लाभ दिलाना ही सुशासन यहां कोई भी व्यक्ति बिना किसी डर के अपनी समस्या बता सकेंगे उसका निदान किया जाएगा।
इन्हें भी पढ़े- CG NEWS : मुख्यमंत्री बघेल ने निवास कार्यालय में किया ट्रॉफी का अनावरण…
एडीएम आर.ए. कुरूवंशी ने मातहत अफसरों को मामले को लटकाने के बजाय पीड़ितो का उचित मार्गदर्शन कर उन्हें संतुष्ट करने की हिदायत दी। वही जनशिकायत निवारण शाखा के प्रभारी अधिकारी संयुक्त संचालक एस.एस.दुबे ने कहा कि सुशासन के कारण हितग्रहियों के कार्य अब आसानी से हो रहे है। अब उन्हें उच्च कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।