रायगढ़। CRIME NEWS : एसपी अभिषेक मीणा के दिशानिर्देश एएसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन व एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में लैलूंगा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है. लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 दिसंबर की रात बाजार पारा में लड़ाई का मामला 18 दिसंबर को सुबह लैलूंगा थाना में दर्ज कराया गया था। महिला संबंधित अपराध को संज्ञान में लेते हुए एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में लैलूंगा पुलिस के द्वारा नाबालिग लड़की की लिखत रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए संतोष यादव, सोनू यादव, ललित यादव, विकास यादव, धारा 354 , 354 (क),354 (ख), 354 (ड) भादवि 8 17 मामला दर्ज कर पोस्क एक्ट की कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
इन्हें भी पढ़े- Crime News : दुकान में पत्नी को नहीं मिला डिस्काउंट, गुस्साए पति ने लूट ली पूरी दुकान
जानकारी अनुसार दिनांक 17 दिसम्बर को प्रार्थी पीड़िता बर्थडे पार्टी में गए थे जहां आरोपी चारों लोग प्रार्थी को देखकर क्यों आए हो पार्टी में बोल कर अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से प्रार्थी एवं अहिता को मारपीट किए, जो सिर शरीर गर्दन कान में चोट लगा है! पीड़िता के रिपोर्ट के आधार पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया! विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं आहत का मुलाहिजा कराया गया एवं घटनास्थल निरीक्षण कर प्रार्थी एवं आहिता के कथन पर ललित यादव द्वारा आहिता को बीच में आने वाली कौन हो कहकर पीड़िता के साथ बेज्जती करने की नियत से हाथ पकड़ने लगा एवं उसके स्तन में हाथ डालने लगा और पहने हुए कपड़ा सलवार सूट के पीछे लगा हुआ रस्सी को खींचकर तोड़ दिया एवं नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ कर अन्य आरोपी द्वारा सहयोग किया गया. अपराध क्रमांक 354, 354 (क), 354(ख), 354(ड) भादवि 8,17 पास्को एक्ट का घटित होना पाए जाने से धारा पास्को एक्ट जोड़ा गया। प्रकरण के आरोपीयों का पता तलाश किया गया जो आरोपियों संतोष यादव, सोनू यादव, ललित यादव, विकास यादव सभी निवासी बजरंग पारा लैलूंगा को पुलिस हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर अपराध का घटित करना कबूल किया। आरोपियों के द्वारा अपराध का घटित करना सिद्ध पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया।