मुंबई। Isha Ambani Photos : बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) अपने जुड़वा बच्चों के साथ भारत आ गई हैं। ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों के नाम कृष्णा आनंद पीरामल और आदिया आनंद पीरामल है। 19 नवंबर 2022 को ईशा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था और हाल ही में बच्चे एक महीने के हुए, जिसको लेकर उनके परिवार ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया था। बच्चों के एक महीने के हो जाने के बाद अब ईशा, बच्चों के साथ मुंबई लौट आई हैं, जिनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
300 किलों सोने का चढ़ावा
सोशल मीडिया पर ईशा के फोटोज वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं इससे पहले विरल भियानी ने अंबानी और पीरामल परिवार की तैयारी के कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। घरों को काफी अच्छे से सजाया गया है और पूरी सुरक्षा के साथ सभी को एयरपोर्ट से घर लाया गया। बताया जा रहा है कि इस खास मौके पर कई पंडित आशीर्वाद के लिए मौजूद रहे। मीडिया की रिपोर्ट में बताया है कि अंबानी परिवार इस खास मौके पर करीब 300 किलो सोना का चढ़ावा चढाएगा। यही नहीं ईशा और बच्चों के लिए देश के प्रसिद्ध मंदिरों से प्रसाद भी लाया गया है, जिस में तिरुपति बालाजी से लेकर श्री द्वारकाधीश मंदिर तक शामिल हैं।
घर को किया गया है मॉडिफाई
एचटी की रिपोर्ट् के मुताबिक ईशा और बच्चे कतर एयरवेज की स्पेशल फ्लाइट से मुंबई आए। यही नहीं ईशा को मुंबई लाने के लिए हाईली प्रोफेशनल डॉक्टर्स की एक टीम लॉस एंजिल्स (अमेरिका) गई थी, जो ईशा के साथ वापस आ रही है। वहीं अमेरिका के बेस्ट पीडियाट्रिशियन्स में शुमार, डॉक्टर गिब्सन भी कृष्णा और आदिया के पहले फ्लाइट ट्रेवल के वक्त उनके साथ मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक Perkins and Will ने करुणा सिंधू और एंटीलिया को थोड़ा मॉडिफाई किया है, जिससे बच्चों को सीधे नेचुरल सनलाइट मिल सके। जिस में रोटेटिंग बेड और ऑटोमेटिड सनरूफ भी शामिल है।
कार से लेकर कपड़े और नैनी तक, सब कुछ है सुपर क्लासी
कहा जा रहा है कि कृष्णा और आदिया को दुनिया के फेमस- बड़े ब्रांड्स Dolce & Gabbana, Gucci, and Loro Piana के कस्टमाइज कपड़े पहनाए जा रहे हैं। वहीं कार की सीट्स को भी बच्चों के हिसाब से बीएमडबल्यू ने मॉडिफाई किया है। ताकि बच्चों को कार में सफर करने के दौरान किसी भी तरह की समस्या न हो। ईशा के साथ ही कृष्णा और आदिया के सफर को आसान बनाने के लिए अमेरिका की 8 स्पेशली ट्रेंड नैनी भी अमेरिका से इंडिया आई हैं। यही नहीं ये 8 नैनी, इंडिया में भी बच्चों की देखभाल करेंगी।