नए साल से बैंक सर्विस से लेकर गूगल जैसे कई टेक फ्रेंडली सर्विस में नए नियम जुड़ने वाले हैं।1 जनवरी से देश में कई नियमों में भारी बदलाव होने वाला है।अगर आप इनके बारे में नहीं जानते हैं तो हो सकता है आपको नुकसान( loss) उठाना पड़े।
Read more : Rules Changes : नए साल में बदल जाएंगे मंदिर में दर्शन करने के नियम, ऐसी रहेंगी व्यवस्था
कार्ड से पेमेंट करने वाले लोग इस बात का ध्यान रखें कि 1 जनवरी 2023 से गूगल कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट जैसी डीटेल पहले से सेव नहीं रखेगा।आपको मैन्युअली ऑनलाइन( online) पेमेंट करने के लिए कार्ड नंबर के साथ एक्सपायरी डेट याद रखनी होगी. यानि हर बार जब आप पेमेंट ( payment)करेंगे तो आपको ये डिटेल( detail) अलग से डालनी होंगी।
लैपटॉप में 1 जनवरी 2023 से लोग गूगल क्रोम ( google chrome)नहीं चला सकेंगे
विंडो 7 और 8.1 वाले लैपटॉप में गूगल क्रोम चला रहे हैं वे इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। ऐसे में पुराने लैपटॉप में 1 जनवरी 2023 से लोग गूगल क्रोम( chrome) नहीं चला सकेंगे।
गेमिंग सर्विस स्टेडिया (Stadia) बंद
गेमिंग सर्विस स्टेडिया (Stadia) बंद कर रहा है. 18 जनवरी तक प्लेयर्स इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. गूगल ने जितना भी स्टेडिया स्टोर से हार्डवेयर और गेम और ऐड ऑन कंटेंट खरीदा है वो उसे वापस कर देगा।