ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। BREAKING NEWS : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता चलपति राव (Chalapati Rao Death) अब हमारे बीच नहीं रहे, बीते शनिवार रात उनका 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया. एक्टर चलपति के परिवार ने रविवार सुबह उनके निधन की जानकारी दी, सोशल मीडिया पर एक्टर के चाहने वाले उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दे रहे हैं. चलपति राव ने 600 से अधिक फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाया था. उनके बेटे रवि बाबू भी टॉलीवुड में एक अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं. Chalapathi Rao Passes Away

 

also read : BIG BREAKING : टीवी सीरियल की फेमस एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने किया सुसाइड, सेट पर लगाई फांसी, सदमें में एक्टर्स

 

चलपति राव के परिवार से मिलने के बाद फिल्म निर्माता डी सुरेश ने कहा, ‘यह बहुत दुख की बात है कि हमारे बहुत से लोग दूर जा रहे हैं.’ आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक तेलुगु अभिनेता तम्मारेड्डी चलपति राव का हृदय गति रुकने की वजह से निधन हो गया. बंजारा हिल्स, एमएलए कॉलोनी स्थित अपने बेटे रवि बाबू के आवास पर तड़के उन्हें दिल का दौरा पड़ा. अपनी कॉमिक और खलनायक भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले, उन्होंने पांच दशक से अधिक के करियर में शीर्ष सितारों की तीन पीढ़ियों के साथ अभिनय किया. Chalapathi Rao Passes Away

also read : Jharana Das Passed Away : उड़िया अभिनेत्री झरना दास का निधन , राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख

 

कैकला सत्यनारायण का भी निधन

चलपति राव के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है. रवि बाबू एक अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं. चलपति राव का निधन तीन दिनों में टॉलीवुड के लिए दूसरी बड़ी क्षति है. दिग्गज अभिनेता कैकला सत्यनारायण का 23 दिसंबर को निधन हो गया था और इससे पहले कि फिल्म उद्योग सदमे से उबर पाता, चलपति राव की मौत की खबर ने सबको उदास कर दिया. चलपति राव के परिवार ने कहा कि अमेरिका से उनकी बेटी के आने के बाद 28 दिसंबर को अंतिम संस्कार किया जाएगा.