बिलासपुर। CG NEWS : क्रिसमस के अवसर पर गिरजा घरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मसीही जन नए परिधान पहनकर उत्सव पूर्वक शामिल हुए. पास्टर ने मसीही जन को प्रभु यीशु का स्टार बनने के लिए कहा ताकि अन्य लोग भी उनसे सीख लेकर उनके पीछे चले इस आह्वान का मसीही जनों ने हाथ उठाकर स्वागत किया।
2000 साल पहले यरूशलम के बैथलहम में हुआ था प्रभु का जन्म। पास्टर निखिल पाल ने कहा प्रभु यीशु लोगों को पाप से छुटकारा दिलाने के लिए जन्म लिया और उन्होंने अपना बलिदान देकर मसीही जनों को बचाया। लेकिन वे अमर आत्मा थे, इसलिए पुनर्जीवित हो गए उन्होंने 30 साल की उम्र के बाद केवल 3 वर्षों में सारा चमत्कार करके दिखा दिया, कि वही परमपिता परमात्मा है प्रभु यीशु ने उन सभी को माफ कर दिया। जिन्होंने उन्हें यातनाएं दी थी. प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में बच्चे महिलाएं तथा प्रतिष्ठित जन शामिल थे।
निखिल पाल पास्टर-