गुजरात : Crime News: सूरत के अमरोली इलाके में 3 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। यहां नौकरी से निकाले जाने से नाराज दो कर्मचारियों ने फैक्ट्री के मालिक सहित उसके पिता और मामा की हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात में शामिल नाबालिग और एक अन्य आरोपी को धरदबोचा है।
इन्हें भी पढ़ें : CRIME NEWS : जालिम पति ने पत्नी को टंगिया से काट डाला, खून से लत-पत जमीन पर गिरी महिला, पढ़िए पूरी वारदात
जानकारी के अनुसार, आरोपी अंजनी इंडस्ट्रियल एरिया में वेदांत टैक्सो नाम की कढ़ाई की फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों कर्मचारियों को कुछ दिन पहले फैक्ट्री मालिक ने काम से हटा दिया था। रविवार को कर्मचारियों और फैक्ट्री के मालिक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद आरोपियों ने फैक्ट्री के मालिक कल्पेश ढोलकिया पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे कल्पेश के पिता धनजीभाई और मामा घनश्यामभाई पर भी घातक हमला कर तीनों को मार डाला। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
सुबह 10 बजे की है घटना
DCP हर्षद मेहता ने बताया कि घटना आज सुबह साढ़े नौ बजे के करीब अमरोली स्थित वेदांता टैक्स में हुई। कुछ दिन पहले कारीगरों ने कढ़ाई फैक्ट्री में काम करना शुरू किया था। पुलिस जांच में पता चला कि नाइटशिफ्ट में काम नहीं करने के कारण दोनों आरोपियों को नौकरी से निकाल दिया गया था। इसलिए दोनों आरोपियों ने फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगों की हत्या की है।