रायपुर। RAIPUR NEWS : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर आज विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हाॅल में प्रतिष्ठापित उनके तैलचित्र पर विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इन्हें भी पढ़े-Govt Job News : सुनहरा मौका, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 106 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
अटल बिहारी वाजपेई एक उदारवादी छवि वाले महान व्यक्ति थे, जिन्होंने पूरा जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया उनकी विचारधारा से बड़ी संख्या में युवा प्रभावित हुए। अटल बिहारी वाजपेई एक ऐसा नाम जिनकी छवि ने भारतीय राजनीति में एक आदर्श स्थापित किया। उनका पूरा जीवन आज भी सरकारों के लिए सुशासन का संदेश है. उन्होंने अपने इसी विराट व्यक्तित्व के जरिए बच्चे, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सभी के बीच लोकप्रियता के शिखर को छुआ।