रायपुर। RAIPUR NEWS ; छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 में जुटी भारतीय जनता पार्टी आहिस्ता-आहिस्ता अपने तेवर दिखाने लगी है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान के पास रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर में बनाई जा रही चौपाटी का विरोध पूर्व मंत्री राजेश मूणत के द्वारा लगातार किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले इसके खिलाफ पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन और चक्काजाम कर विरोध जताया है।
वहीँ अब पूर्व मंत्री ने एक वीडियो जारी कर स्मार्ट सिटी के असधिकारियों को आगाह करते हुए शहरवासियों से समर्थन की मांग की है, पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि साइंस कॉलेज मैदान के पास रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर शिक्षण संस्थान के लिए आरक्षित है, खेल के लिए आरक्षित है। यहाँ के रोड की चौड़ाई लगभग 240 फ़ीट है। राजकुमार कॉलेज से लेकर रविशंकर यूनिवर्सिटी तक कोई भी कमर्शियल गतिविधिया नहीं हो सकती है, यह प्रतिबंधित है, इसके बाद भी नगर निगम द्वारा इसे बनाया जा रहा है, जिसका हम विरोध करते है, यहाँ साईंस कॉलेज में राज्योत्सव समेत कई बड़े कार्यक्रम होते हैं। इस क्षेत्र में एनआईआईटी , दीनदयाल ऑडिटोरियम, हॉकी स्टेडियम ,रविशंकर विश्वविद्यालय, आयुर्वेदिक कॉलेज ,नालंदा परिसर है, लेकिन इस एजुकेशन हब में चौपाटी बनाकर गंदगी लाने का काम सरकार कर रही है।
मूणत ने आगे कहा कि एक जनवरी तक भाजपा इंतज़ार करेगी, उसके बाद जब तक चौपाटी बंद नहीं की जाती तब तक अनिश्चितकालीन धरने में बैठ जाऊंगा।